India

Dec 19 2023, 15:05

आईपीएल के अब तक के इतिहास के सबसे महेंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, छप्पर फाड़कर बरसा रूपया

#pat_cummins_most_expensive_player_in_ipl_history

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी।आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम‍िंस बन गए हैं।उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा। स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और हाल ही में उनकी अगुवाई में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ही हराया था और अब हर किसी को चौंकाते हुए पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं।

कमिंस ने तोड़ा सैम करन का रिकॉर्ड

कमिंस का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। आईपीएल नीलामी इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी के लिए 20 करोड़ रुपये की बोली लगी। सनराइजर्स ने 20 करोड़ की बोली को पार उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जबरदस्त जंग हुई। अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर उसने कमिंस खरीद लिया। नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने के मामले में कमिंस ने इंग्लैंड के सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। करन को पिछले साल पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

यह तेज गेंदबाज इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुका है। केकेआर ने उन्हें 2020 की नीलामी में 15.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीदा था। कमिंस को दो सीजन बाद फ्रेंचाइजी ने 7.25 करोड़ रुपये में वापस खरीदा और फिर रिलीज कर दिया। कमिंस का 2022 में केकेआर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंद में लगाया गया अर्धशतक आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

पैट कमिंस ने आईपीएल में सिर्फ 42 मैच ही खेले हैं, उनके नाम 379 रन हैं और सिर्फ 45 विकेट ही वो ले चुके हैं। यानी औसत रिकॉर्ड होने के बाद भी पैट कमिंस पर इतना पैसा बरसा है।

India

Dec 19 2023, 14:42

लोकसभा से आज 49 विपक्षी सांसद और निलंबित, शशि थरूर, डिंपल यादव समेत इन सांसदों पर हुई कार्रवाई

#shahsitharoordimpleyadavandmore49loksabhamp_suspended

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी पर केंद्रीय गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्ष का हंगामा जारी है।लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले सहित 49 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई तो पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदस्यों के नाम लेते हुए कहा, ‘अप्रिय प्रसंग है कि अनेक बार अनुरोध के बावजूद आप निरंतर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। आसन की अवहेलना कर रहे हैं।’ उन्होंने संसद में सुरक्षा चूक के मामले में आसन के समीप आकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों से कहा, ‘आप निरंतर आग्रह के बाद भी मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं और आपने आसन को कार्यवाही के लिए विवश किया है। इसलिए आपको ‘नेम’ करना पड़ रहा है।

इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 49 विपक्षी सदस्यों का नाम लेकर उन्हें तख्तियां दिखाने और आसन की अवमानना करने के मामले में निलंबित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। निलंबित किए गए सदस्यों में कांग्रेस के शशि थरूर, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि उलाका, प्रद्युत बोरदोलोई, गीता कोड़ा, ज्योत्सना महंत, जसवीर गिल, कार्ति चिदंबरम, मोहम्मद सादिक, एम के विष्णु प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, के. सुधाकरन, वी. वैथिलिंगम, फ्रांसिस्को सरदिन्हा, अदूर प्रकाश, चेल्ला कुमार और प्रतिभा सिंह शामिल हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के निलंबित किए गए सदस्यों में एस. जगतरक्षण, एस. आर. पार्थिबन, ए. गणेश मूर्ति, पी. वेलूस्वामी, डीएनवी सेंथिल कुमार और एम. धनुष कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के निलंबित सदस्यों में सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे और पी.पी. मोहम्मद फैजल शामिल हैं। लोकसभा से जनता दल (यू) के राजीव रंजन सिंह, गिरधारी यादव, संतोष कुमार, दुलाल चंद गोस्वामी, दिनेश चंद्र यादव, महाबली सिंह, दिनेश्वर कामत, सुनील कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद और आलोक कुमार सुमन को भी सदन से निलंबित किया गया है।

इस सत्र में अबतक 141 सस्पेंड

अबतक इस सत्र के लिए विपक्ष के 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। मंगलवार को स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 सांसदों को निलंबित कर दिया।इस तरह राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को कुल 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।इससे पहले शुक्रवार को दोनों सदनों से कुल 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।

भारत में लोकतांत्रिक संसद के लिए श्रद्धांजलि लिखनी शुरू करनी होगी-थरूर

लोकसभा से मंगलवार को निलंबित किए गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि 'यह साफ है कि वह विपक्ष मुक्त लोकसभा चाहते हैं और ऐसा ही वह राज्यसभा में करेंगे। दुर्भाग्य से हमें भारत में लोकतांत्रिक संसद के लिए श्रद्धांजलि लिखनी शुरू करनी होगी। आज हमने अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जो भी वहां मौजूद था, उन्हें पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसका मतलब है कि वह बिना किसी चर्चा के विधेयक पास करना चाहते हैं। यह संसदीय लोकतंत्र से धोखा है।'

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर क्या बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव

विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, आज लगभग 40 से सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है।

India

Dec 19 2023, 13:29

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल, आहत हुए सभापति ने कही ये बात

#jagdeep_dhankhar_angry_over_tmc_mp_kalyan_benerjee_imitating

संसद की कार्यवाही से विपक्षी सासंदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सासंदों में से एक टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी।सांसद कल्याण बनर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इसमें वो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करते दिखाई दे रहे हैं। बनर्जी को देखकर कुछ सांसद हंस भी रहे हैं।राज्यसभा चेयरमैन विपक्षी सांसदों की इस हरकत पर काफी आहत हुए हैं।इस घटना पर जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई और इसे सदन का अपमान बताया।

बिना नाम लिए सभापति ने राहल गांधी पर साधी निशाना

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन है। आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है। आपके एक बड़े नेता एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। आपसे भी बहुत बड़ा नेता है वह। यही कह सकता हूं कि सद्बुद्धि आए। कुछ तो सीमा होती होगी। कुछ जगह तो बक्श दो।गिरावट की कोई हद नहीं है।इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

राहुल गांधी कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते नजर आए

दरअसल, विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान संसद के मकर द्वार के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा चेयरमैन की मिमिक्री कर रहे थे। जब बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ सांसद उनसे जोर-जोर से बोलने के लिए कह रहे थे। इस दौरान अन्य विपक्षी सांसद ठहाके लगाते नजर आए, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल्याण बनर्जी का वीडियो बनाते नजर आए।इसका एक वीडियो भी सामने आया है। 

कौन हैं कल्याण बनर्जी

कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं। साल 2019 में वो पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे। वो 2001 से लेकर 2006 तक विधायक भी रह चुके हैं। कल्याण बनर्जी एक जानेमाने वकील भी हैं, टीएमसी की कानूनी लड़ाई बनर्जी ही लड़ते हैं। हाल ही में कल्याण बनर्जी का एक बयान वायरल हुआ था, इसमें उन्होंने कहा था कि नए संसद भवन में वॉशरूम के लिए भी आधा किमी दूर जाना पड़ता है।

India

Dec 19 2023, 13:01

“कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा चूक को सपोर्ट कर रहीं”, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी

#narendra_modi_bjp_parliamentary_party_meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के चालू सत्र के आखिरी दिन बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संसद में विपक्षी नेताओं की गतिवधियों पर कड़ी टिप्पणी की और कहा कि उनका काम संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लड़कों से भी ज्यादा खराब है। पीएम मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि विपक्ष ने अपने स्थान पर (विपक्ष‌ में ही) बने रहने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध मारी, कुछ दल एक तरह से उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। यह सेंधमारी की ही तरह खतरनाक है। 

हम देश बनाने की सोच रहे हैं, वे सरकार उखाड़ने की-पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि वह बौखलाहट और हताशा में गलती कर रहा है। सदन के अंदर आलोचना का जवाब मर्यादा में दिया जाना चाहिए। मोदी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष मर्यादा की सीमारेखा लांघकर संसद में घुसे उन लड़कों से बड़ी गलती कर रहा है। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में भरोसा करने वाले हर व्यक्ति को संसद परिसर में हुई घुसपैठ की घटना की निंदा करनी चाहिए, पर कुछ पार्टियां सुरक्षा चूक के मामले को सपोर्ट कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि हम देश बनाने की सोच रहे हैं, वे सरकार उखाड़ने की सोच रहे हैं।

विपक्ष के कारनामों के बारे में जनता को जागरूक करने की जरूरत-पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नए मतदाताओं ने वो दौर नहीं देखा होगा, जह हर दिन एक नया घोटाला होता था। पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि हमें विपक्ष के उन कारनामों के बारे में उनको जागरूक करने की जरूरत है।

बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर सद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। इस हंगामे के कारण अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। मंगलवार को संसद सत्र के आखिरी दिन 78 और सासंदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसद जहां सुबह संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।

India

Dec 19 2023, 11:30

चीन में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने मचाया कोहराम, 100 से ज्यादा मौतें

#china_earthquake_kills_and_injures_many

चीन में सोमवार देर रात आए भूकंप ने तबाही मचाई है। भूकंप के कारण अब तक 116 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, 400 से ज्यादा घायल हुए हैं।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तव्रता 6.2 दर्ज की गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम वीडियो में लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही हैं। वीडियो में टूटी हुई इमारतें और सड़कें क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं।यह तबाही उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में आई है। गांसु प्रांत में 86 और पड़ोसी किंघई प्रांत में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। चीन के गांसु प्रांत और किंघई प्रांत में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

चीन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें कई ऊंची इमारतों को मलबे में तब्दील होते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागते भी दिखे। 

सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाए जाने, प्रभावित लोगों के उचित पुनर्वास और लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम प्रयास करने को कहा गया है।चीनी सरकार ने स्थानीय आपातकालीन कर्मियों की सहायता के लिए बचावकर्मियों की टीमें भेजी हैं। भूकंप के बाद क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। जिससे परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।

India

Dec 19 2023, 10:30

आईपीएल का ऑक्शन आज, दुबई में दांव पर लगेंगे 263 करोड़ रुपये

#ipl_auction_2024_in_dubai

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन आज यानी 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इस ऑक्शन में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों ने अपना दिया था। ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे, इनमें से 3 खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। ऐसे में अब 330 खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। इनमें ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों को खरीदार मिलेगा।

नीलामी के लिए इस बार 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था. बीसीसीआई ने 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। 10 फ्रेंचाइजी टीमें मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई नजर आएंगी। ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में शामिल 333 खिलाड़ियों को 19 सेट में बांटा गया है। यहां बल्लेबाज, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज, स्पिनर, विकेटकीपर, कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलग-अलग सेट होंगे जो एक के बाद एक अल्टरनेट चलते रहेंगे और रिपीट होते रहेंगे।

किसके पास किना पर्स है?

कुल मिलाकर ₹262.95 करोड़ वह राशि है जो सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम के लिए खर्च कर सकती हैं। गुजरात टाइटंस के पास ₹38.15 करोड़ का सबसे बड़ा पर्स है। निश्चित रूप से हार्दिक पंड्या को जाने देने से उन्हें आठ स्थान भरने के लिए मोटी रकम मिल गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास छह स्लॉट के लिए ₹34 करोड़ का दूसरा सबसे बड़ा पर्स है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ₹32.7 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है, जिसका उपयोग वे 12 स्लॉट भरने के लिए करेंगे। ₹31.4 करोड़ खर्च करने की छूट के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स अगले स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ( ₹28.95 करोड़), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( ₹23.25 करोड़) और पंजाब किंग्स ( ₹29.1 करोड़) के पास खर्च करने के लिए कुछ मोटी रकम है, जबकि मुंबई इंडियंस के पास ₹17.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 13.15 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स के पास बाकी फ्रेंचाइजी की तुलना में 14.5 करोड़ का बजट थोड़ा कम है।

किन पर लग सकते हैं बड़े दांव?

लंबे अरसे बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क इस ऑक्शन में डिमांड में रहने वाले हैं। उनके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के भी सबसे महंगे बिकने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हैरी ब्रुक और जेराल्ड कोएत्जी जैसे खिलाड़ियों पर भी खूब पैसा बरस सकता है।

India

Dec 19 2023, 10:07

दिल्ली में महाजुटान, विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक आज, क्या खत्म होगा सीट शेयरिंग का सिरदर्द?

#india_alliance_meeting_today

देश की राजधानी दिल्ली में आज विपक्षी नेताओं का जुटान होने वाला है। आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अहम बैठक हेने वाली है। जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस समेत विपक्ष के कुल 27 पार्टियों को न्यौता दिया गया है। गठबंधन नेताओं को उम्मीद है कि सभी पार्टियों के नेता बैठक में आएंगे। दिल्ली के अशोका होटल में बैठक दोपहर 3:00 बजे होगी। ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव समेत प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार बैठक

यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा, तो मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखी। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस जीती। इन चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसे में विपक्षी गठबंधन की ये मीटिंग काफी अहम है।गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में हो रही है, जिसके खास सियासी मायन है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार आयोजित हो रही है।ऐसे में अगर विपक्ष इस बैठक में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का संकल्प नहीं ले पाता है तो, उसका बीजेपी से मुकाबला करना आसान नहीं होगा।

गठबंधन की बैठक का क्या एजेंडा है?

इंडिया गठबंधन की बैठक का क्या एजेंडा होगा, ये सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आया है। लेकिन, जिस तरह से चार महीने के बाद यह विपक्षी दल के नेता जुट रहे हैं, उससे एक साथ साफ है कि पार्टियां सीट-बंटवारे का रोडमैप तैयार करेंगी, संयुक्त रैलियों और चुनावी अभियान कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगी। विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक, सकारात्मक एजेंडे पर चर्चा करेंगी। सूत्रों की माने तो कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि विपक्ष को मैं नहीं, हम,’ के नारे साथ आगे बढ़ने का मंशा को लेकर चलना होगा। विपक्षी गठबंधन जातीय आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को आगे बढ़ा सकता है।

बैठक के पहले ममता बनर्जी ने क्या कहा?

बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर कदम उठाने में देर कर रहा है, इस सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘देर आए दुरुस्त आए।’ टीएमसी प्रमुख ने कहा कि वह देश भर में गठबंधन सहयोगियों के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ भी बैठक की और देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

India

Dec 18 2023, 20:15

कौन है चंदा देवी? जिसका भाषण सुन पीएम मोदी हुए प्रभावित, दे डाला चुनाव लड़ने का ऑफर

#pm_modi_ask_lakhpati_didi_will_you_contest_election

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इसी क्रम में पीएम मोदी ने वाराणसी के एक ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी चंदा देवी नाम की एक महिला से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत चंदा को चुनाव लड़ने का ऑफर दे दिया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने गांव की महिलाओं से बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बेहतरीन भाषण देने के लिए चंदादेवी नाम की महिला की सराहना की। 

विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी के सामने एक महिला मंच पर भाषण दे रही थी। उसके भाषण से पीएम मोदी काफी इंप्रेस हुए। उस महिला का नाम था चंदा देवी। उनसे पीएम मोदी ने पूछा कि आपकी पढ़ाई क्या हुई है? जवाब में महिला ने कहा कि वह इंटर पास है। पीएम ने कहा कि आप इतना बढ़िया भाषण करती हैं तो कभी चुनाव लड़ी हो क्या? महिला ने ना में जवाब दिया। पीएम मोदी ने आगे पूछा- लड़ोगी?

India

Dec 18 2023, 19:25

ईडी ने केजरीवाल को फिर भेजा समन, दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 21 दिसंबर को बुलाया

#delhiliquorscamcaseedsendfreshsummonsdelhicmkejriwalcalledon21stdec

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से नोटिस भेजा है। ईडी ने केजरीवाल को 21 दिसंबर को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले 2 नवंबर को भी ईडी ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए थे।

ईडी ने केजरीवाल को यह समन ऐसे समय में भेजा है, जब वह 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए जा रहे हैं। वह 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए रवाना होंगे। केजरीवाल हर साल विपश्यना का 10 दिन का कोर्स करने के लिए जाते हैं। इस साल भी वह 19 से 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहेंगे। ऐसे में इस बार भी सीएम केजरीवाल का ईडी के समक्ष पेश हो पाना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है।

केजरीवाल ईडी की नोटिस को बता चुके हैं गैरकानूनी

इससे पहले बीते 2 नवंबर को ईडी ने शराब घोटाला मामले में समन जारी कर बुलाया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से पेश नहीं हुए थे। उस दौरान केजरीवाल ने ईडी की नोटिस को ही गैरकानूनी बताया था। इसी मामले में अप्रैल महीने में सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था।

शराब घोटाला मामले में आप के कई बड़े नेता सलाखों के पीछे

बता दें कि शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सलाखों के पीछे हैं। इन नेताओं में दिल्ली के डिप्टी सीएम रह चुके मनीष सिसोदिया के साथ-साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इन दोनों नेताओं को कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है। इस मामले में अब तक 22 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि 3 आरोपी सरकार गवाह बन चुके हैं।

क्या है शराब घोटाला?

दिल्ली में पिछले साल यानी 2022 के जुलाई महीने में शराब घोटाला उजागर हुआ था। दिल्ली की नई आबकारी नीति में यह घोटाला उस समय सामने आया जब दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी थी। चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की। जांच शुरू होते ही घोटाले की परतें खुलनी शुरू हो गई।

दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2021 के नवंबर महीने में राज्य में नई शराब नीति लागू की थी। नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बाटा गया था। नियम के मुताबिक हर जोन में शराब की 27 दुकाने खोली जानी थी। इसके साथ-साथ सरकार ने अपनी नीति के अनुसार सभी शराब दुकानों को प्राइवेट कर दिया था। केजरीवाल सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया था कि दुकानों को प्राइवेट करने से दिल्ली को तकरीबन 3500 करोड़ रुपए का फायदा होगा, लेकिन सरकार का दांव उस समय उल्टा पड़ गया जब शराब की बिक्री बढ़ने के बाद भी राजस्व का नुकसान हुआ। इसके बाद नीति पर सवाल उठने लगे और धीरे-धीरे जांच के दायरे में आ गई।

India

Dec 18 2023, 18:39

राज्यसभा और लोकसभा से विपक्ष के 78 सांसद हुए सस्पेंड, एक दिन में स्पीकर की बड़ी कार्रवाई

#parliamentwintersession2023manyoppositionmps_suspended

सदन में हंगामा करने के आरोप में सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों का रिकॉर्डतोड़ निलंबन किया गया। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 सांसदों को निलंबित कर दिया।इस तरह राज्यसभा और लोकसभा में आज कुल 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।इससे पहले शुक्रवार को दोनों सदनों से कुल 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस तरह देखें तो अब तक 92 सांसदों पर एक्शन लिया जा चुका है।

सत्र शुरू होने के बाद विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें कई सांसद ऐसे थे जो तख्तियां लेकर विरोध करने पहुंचे थे। इन सभी सांसदों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है।निलंबित सांसदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। इसके अलावा राज्यसभा में कांग्रेस के जयराम रमेश को भी निलंबित कर दिया गया है। आसन ने सभी सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए कार्यदिवस के लिए निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने की मांग रखी। इसके बाद आसन ने इन सदस्यों को सस्पेंड कर दिया। 

33 लोकसभा सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

कुल 33 लोकसभा सांसदों को सोमवार को संसद से निलंबित किया गया है। इनमें सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके सांसद टीआर बालू और दयानिधि मारन और टीएमसी के सौगत रॉय शामिल हैं। 30 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र और 3 सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। के जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक, नारे लगाने के लिए अध्यक्ष के आसन पर चढ़ गए थे। सभापति द्वारा नामित किए जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने निलंबन के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया और इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।

राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसदों में कौन-कौन?

लोकसभा ही नहीं, सदन में हंगामा करने पर सोमवार को सदन में रिकॉर्डतोड़ कार्रवाई हुई। आसन के निर्देश न मानने और हंगामा करने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को एमपी प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याज्ञनिक, नारायण भाई राठवा, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, सुखेंदु शेखर, नदीमुल हक, एन षणमुगम, नासिर हुसैन, फूलो देवी नेयाम, इमराम प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, मौसम नूर, समीरुल इस्लाम, रंजीत रंजन, कनिमोजी, फैयाद अजमद, मनोज झा, रामनाथ ठाकुर, अनिल हेगड़े, वंदना चवन, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, जोस के मणि, महुआ मांझी, अजित ठाकुर को मौजूदा सत्र के बचे हुए दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

किस पार्टी के कितने सांसद निलंबित

राज्यसभा में विपक्ष के कुल 11 पार्टी के सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। सदन में कांग्रेस के 18, तृणमूल कांग्रेस के 7, डीएमके के 5, सीपीएम के 3, राजद, जेडीयू, एसपी और सीपीआई के 2-2 और जेएमएम, केसीएम, एजीएम और एनसीपी के 1-1 सदस्यों को आज सोमवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।

सरकार अत्याचार कर रही- अधीर रंजन

लोकसभा से अपने निलंबन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरे समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आएं सदन में जाकर बयान दें। अधीर ने कहा कि गृह मंत्री रोज टीवी पर बयान देते हैं। संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं। आज की सरकार अत्याचार ऊंचाई पर पहुंच गई है, हम सिर्फ चर्चा चाहते थे

मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना

विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया, फिर सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। यह निरंकुश मोदी सरकार सांसदों को निलंबित करके लोकतांत्रिक मानदंडों को कूड़ेदान में फेंक रही है। बिना विपक्षी सांसदों के संसद के साथ सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचला जा सकता है।

ममता ने भी बोला हमला

सांसदों के निलंबन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर विपक्ष के सभी सांसदों को निलंबित ही कर दिया जा रहा है तो फिर वो अपनी आवाज कैसे उठाएंगे? संसद में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने वाले हैं. सांसदों के ग्रुप में निलंबित करना कोई तरीका नहीं है।